पेट्रोल-डीजल के वाहनों पर नहीं लगेगा “प्रतिबन्ध”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा, ‘इस तरह की बातचीत उठी है और सरकार को सुझाव मिले हैं कि पेट्रोल-डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। मैं इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार का पेट्रोल-डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। न ही हम ऐसे किसी कदम को उठाने के बारे में सोच रहें हैं, हालाँकि ऐसे प्रस्ताव सामने ज़रूर आयें थे लेकिन इस पर अभी किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं लिया गया है. नहीं ऐसा कोई प्रस्ताव फिलहाल लाया जाएगा.

इसी के साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करने वाले हैं।’ मंत्री ने नए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाने पर कहा, ‘सरकार जुर्माने की राशि बढ़ाने की इच्छा नहीं रखती है। मुद्दा यह है कि ऐसा समय आना चाहिए कि किसी को दंड न मिले और सभी नियमों का पालन करें। जिससे यातायात के नियमों का पालन हो सकें और भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.