प्रियंका अपने पति को बचाने की मजबूरी के चलते राजनीती में आयीं…

देश – विदेश राजनीति

देश-विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग का प्रियंका गांधी को  प्रभार सौपा है और उन्हें महासचिव भी बनाया, जिसके बाद से ही विपक्षी दल अब प्रियंका गांधी पर हमलावर होतें नज़र आने लगें है. वहीँ  भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रियंका पहले से राजनीति में हैं और अब उन्हें पद दिया जाना मात्र छलावा है और इसके सिवा कुछ भी नहीं है.  

वहीँ बताया की वह अपनी मां सोनिया और भाई राहुल गांधी के लिए अमेठी रायबरेली में चुनाव प्रचार करती रही हैं। यह कोई नयी बात नहीं है.  इस बार वह कांग्र्रेस महासचिव के तौर पर अपने पति राबर्ट वाड्रा को जेल जाने से बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगी, ताकि वह कह सकें कि उनके पति को राजनीतिक वजहों से सरकार जेल भेज रही है।  उसी परिवार के राबर्ट वाड्रा जमीन समेत अन्य घोटालों में फंसे हैं। इन्हें बचने के लिए ही उन्हें सक्रिय राजनीती में लाया गया है, इसके सिवा इसमें नया और कुछ भी नहीं है.