100 करोड़ का बंगला चंद सेकंडों में हुआ “खाक”…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- देश में जहां बैंको से क़र्ज़ लेकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीँ जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक को  हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले आरोपी नीरव मोदी के बंगले को ध्वस्त कर दिया गया है।  वहीँ प्रशासन की ओर से इस बात की जानकारी दी गयी हैं.   आपको बता दे की अलीबाग में समुद्र किनारे बने नीरव मोदी के बंगले को विस्फोट से ध्वस्त किया गया।

वहीँ जानकारी के अनुसार ‘अलीबाग में समुद्र किनारे बने नीरव मोदी के बंगले को विस्फोटक से ध्वस्त किया गया।’इस आलीशान बंगले को जिला कलेक्टर की निगरानी में गिराया गया।  वही बताया जा रहा है की इस बंगले को गिराने के लिए अधिकारियों ने डायनामाइट का इस्तेमाल किया। यह बंगला मुंबई से 90 किलोमीटर दूर किहिम बीच पर बना हुआ था। जिसे अब ध्वस्त कर दिया गया है, वहीँ इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपयें के करीब की बताई जा रही है.