DRDO ने सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट मिसाइल का किया “सफल परीक्षण”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):- देश की सीमाओं को और भी सशक्त करने के लिए हमारे देश का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन लगातार काम कर रहा है,इसी कड़ी में इस संगठन ने ओडिशा के चांदीपुर मे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने शुक्रवार को अंतरिम टीट रेंज से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट(एसएफडीआर) मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ये मिसाइल भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक मिसाइल प्रणादेन तकनीक है।  यह मिसाइल भारत की सर्फेस टू एयर और एयर टू एयर दोनों ही मिसाइलों को बेहतर प्रदर्शन करने और उनकी स्ट्राइक रेंज को बढ़ाने में मदद करेगा।

इस बाबत अधिकारियों ने जानकारी दी कि परीक्षण के दौरान, कई नई तकनीकियां साबित हुईं। इसमें सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट तकनीकी भी शामिल है। ग्राउंड बूस्टर मोटर समेत सभी सब सिस्टम उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

JANMAT NEWS.