ऑनलाइन ख़रीदा जहर और ख़त्म हो गया “पूरा परिवार”

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

इंदौर (जनमत) :-  मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार इंजीनियर नौकरी खोने के बाद स्पष्ट रूप से तनाव में था। पुलिस को ऑनलाइन जहर खरीदने के भी सबूत मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने तहकीकात के बाद बड़ा खुलासा किया है।पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इंजीनियर ने ऑनलाइन सोडियम नाइट्रेट ऑर्डर किया था, जिसका इस्तेमाल कर उसने अपने परिवार संग खुदकुशी कर ली। इसी के साथ ही पुलिस का यह भी मानना है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग में उसे नुकसान हुआ था।जिसके बाद मृतक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

बताया जा रहा है कि इंजीनियर अभिषेक सक्सेना, अपनी 42 वर्षीया पत्नी प्रीति सक्सेना और14 वर्षीय जुड़वां बच्चों अद्वित और अनन्या के साथ इंदौर के एक रिसॉर्ट में मृत पाए गए थे। गुरुवार शाम कमरे से बाहर नहीं निकलने पर रिसॉर्ट के कर्मियों ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला था, तो चारों के शव पड़े मिले थे। पुलिस टीम रिसोर्ट पहुंची तो जांच में पाया कि मरनेवालों के नाखून नीले पड़ गए थे और उनके मुंह में झाग था। कमरे में एक बोतल में केमिकल भी मिला। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।  पुलिस इंजीनियर के लैपटॉप और मोबाइल फोन पर बैंक खातों के विवरण, ई-मेल और अन्य डिटेल स्कैन कर रही है, ताकि आत्महत्या के अन्य कारणों का पता लग सके।

Posted By :- Ankush Pal