दिल्ली सरकार बुजुर्गो और छात्रों को देगी ख़ास “तोहफा”!…

दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- दिल्ली सरकार महिलाओं के बाद अब बुजुर्गों और विद्यार्थियों को भी मुफ्त सफ़र का तोहफा दे सकती है, वहीँ इस बाबत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि महिलाओं के मुफ्त सफर की योजना से मिले अनुभव के आधार पर बुजुर्गों व विद्यार्थियों को भी इसके दायरे में  लाये जाने पर विचार किया जा रहा है. अभी महिलाओं के लिए योजना शुरू की गई है। इससे मिले अनुभव के आधार पर आने वाले समय में विद्यार्थियों और बुजुर्गों के लिए भी बस यात्रा नि:शुल्क  की जा सकती है.

आपको बात दे अपने एक बयान में केजरीवाल ने कहा कि समाज की संरचना इस तरह की है कि महिलाओं को बराबरी के अवसर नहीं मिलते। मसलन, दिल्ली में 11 फीसदी कामकाजी महिलाएं हैं। पुरुषों की संख्या 89 फीसदी है। वहीं, मेट्रो व डीटीसी में 30-30 फीसदी महिलाएं ही यात्रा करती हैं। केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त यात्रा योजना शुरू करने से बच्चियों को पढ़ाई का मौका मिलगा। इससे महिलाओं का सशक्तीकरण होगा।केजरीवाल ने विपक्षी दलों को सलाह दी कि जनहित के कामों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Posted By :- Ankush Pal