इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओ पर उठाए सवाल

खेल जगत

खेल(जनमत).बीसीसीआई के चयनकर्ताओ को ले कर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने भी सवाल खड़े किए हैं। मुरली विजय का कहना है की जब से वो टीम से बहार हुए है तब से ना तो उन से चयनकर्ता टच में है और न ही टीम प्रबंधन। पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे और पांचवें टेस्ट की टीम से मुरली विजय को बाहर कर दिया गया था।

इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के लिए भी मुरली विजय का सिलेक्शन नहीं किया गया। उन्होंने कहा की खिलाड़ी को मालूम होना चाहिए कि उसे किस कारण से टीम से बाहर किया गया है। अगर उसे इसकी वजह मालूम होगी तो उसे ये भी पता चल जाएगा कि वो चयनकर्ताओ और टीम प्रबंधन की प्लान में कहां खड़ा है। इंग्लैंड में पहले दो टेस्ट मैच मुरली विजय ने खेले थे।  वही तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें नहीं चुना गया, चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में उन्हें टीम से ही बाहर निकाल दिया था।

इस के बाद मुरली विजय ने एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया और इस काउंटी क्रिकेट में मुरली विजय ने लगातार बेहतरीन पारियां खेली। जिस में उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा।

ये भी पढ़े –

बिग बॉस ने बढाया अनूप जलोटा का कद