विराट ने हासिल किया “विराट” रिकॉर्ड

विराट कोहली बने फिर नंबर 1

खेल जगत

स्पोर्ट्स(जनमत).टीम इंडिया के कप्तान विराट इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बन गये हैं.उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 97 और 103 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ तो पीछे छोड़ा।

विराट कोहली के 937 अंक हैं, सबसे ज्यादा अंक के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं। टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है। हालांकि विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं। तीसरे टेस्ट में गेंद और बल्ले से शानदर प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग लगा कर 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं।