अब मजदूर का बेटा भी बनेगा IAS और PCS….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी, में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री  निर्माण श्रमिकों के पंजीयन शिविर में श्रमिकों को संबोधित कर रहे थे। वहीँ इस अवसर पर काबिना मंत्री ने बताया कि अब श्रमिक आनलाईन पंजीयन कराये, अधिकारियों द्वारा योजनाओं का लाभ देने में पारदर्शिता न बरतने पर सीधे मुझसे शिकायत करें सकतें हैं.  इसी के साथ ही बताया की अब श्रमिक योजनओं का लाभ लेकर अपने बच्चों को पढ़ायें और मजदूर का बेटा भी आईएएस, पीसीएस, डाॅक्टर व इंजीनियर बने इसलिए प्रत्येक श्रमिक को अपने बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लेना होगा।

प्रदेश सरकार श्रमिक के बच्चों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूल में दाखिला होने पर  पूरी  फीस की भरपाई करेगी। वहीँ  श्रमिकों को पक्का मकान बनाने के लिए एक लाख रूपये दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुशल श्रमिकों को 1500 रू0, अर्धकुशल को 1200 रू0 तथा अकुशल को 1000 रू0 पेंशन भी दी जाएगी.