उत्तर प्रदेश में लागू हुआ “कमिश्नर सिस्टम”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। जिसके बाद से ही लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में अब पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीँ जानकारी मिल रही है कि एसएन साबत लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर हो सकते हैं। फिलहाल अभी अधिकृत रूप से इसका ऐलान नहीं हुआ है. इसपर सीएम ने कहा कि लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर होंगे। 15 राज्यों में पुलिस कमिश्नर हैं। लखनऊ में दो थाने बढ़ाए गए हैं। अब यहां 40 थाने हो गए हैं।

इसी के साथ ही बताया कि कानून व्यवस्था में सुधार के लिए फैसला लिया गया है। डीआईजी रैंक के अधिकारी कमिश्रर बनेंगे। डीआईजी रैंक के अधिकारी कमिश्रर बनेंगे। डीआईजी रैंक के अधिकारी कमिश्रर बनेंगे। डीआईजी रैंक के अधिकारी कमिश्रर बनेंगे। वहीं,  गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर की रेस में आलोक कुमार और प्रशांत कुमार हैं।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के नाम की अटकले भी तेज हो गयी है.

Posted BY:- Ankush Pal