किसान महापंचायत का हुआ आगाज

किसान महापंचायत का हुआ आगाज

UP Special News राजनीति

बांदा(जनमत):- देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली में बीते 3 माह से लगातार किसानों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने का काम किया जा रहा है लेकिन ना तो केंद्र सरकार और ना ही प्रदेश की सरकार है इन किसानों की समस्या का समाधान करवा रही हैं इन किसानों की मांग यह है कि केंद्र सरकार के द्वारा जो किसान बिल बनाया गया था वह उनके लिए तनिक भी हितकारी नहीं है  इसलिए उस किसान बिल को पूरी तरह से समाप्त कर देना के लिए किसानों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है किसान आंदोलन को और भी उग्र बनाने के लिए लगातार किसान नेताओं के द्वारा देश के तमाम जनपदों में जा जाकर किसान पंचायतों को लगाकर देश के किसानों को जागरूक करने का काम करने में लगे हुए हैं|

इसी तर्ज में आज बांदा में भी प्रदेश स्तर के किसान नेताओं ने पहुंचकर जनपद के अशोक लाट में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है महापंचायत के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के अशोक लाट चौराहे का है जहां पर आज किसानों के द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों के द्वारा जिला प्रशासन को इस किसान महापंचायत के विषय में पहले ही अवगत करा दिया गया था|

जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा किसान महापंचायत के लिए शहर के जहीर क्लब मैदान को चिन्हित किया गया था लेकिन जिला प्रशासन ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए हम लोगों के टेंट और तंबू को देर रात उखाड़ कर फेंक ने का काम किया लेकिन जब हम लोग इस महापंचायत का आगाज कर चुके थे तो पीछे हटने वाले नहीं थे इसलिए हम लोगों ने इस महापंचायत का आयोजन शहर के अशोक लाट स्तंभ के नीचे करने का काम किया है इस महापंचायत का संबोधन करने के लिए प्रदेश स्तर के किसान नेताओं ने पहुंचकर इस महापंचायत को संबोधित किया है|

हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार किसान बिल को समाप्त करें अगर समय रहते सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो यह धरना प्रदर्शन अभी तो 100 दिनों तक ही चला है आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा और आने वाले समय में देश के हर गली मोहल्ले से घर से एक एक किसान महिलाएं निकल कर सड़कों पर उतरेंगे और अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ने का काम करेंगे।

Reported By:-Durghesh Kashyap