केंद्रीय जी० एस० टी०, ने पान-मसाले से भरा ट्रक पकड़ा

केंद्रीय जी० एस० टी०, ने पान-मसाले से भरा ट्रक पकड़ा

UP Special News

लखनऊ(जनमत): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सी० जी० एस० टी० आयुक्त श्री शिव कुमार शर्मा के निर्देश पर श्री जी० सी० यादव, संयुक्त आयुक्त एवं श्री अविजीत पेगू, सहायक आयुक्त की देखरेख में  श्री विकास कपूर, अधीक्षक की टीम ने विशिष्ट सूचना के आधार पर पान-मसाले से भरे ट्रक संख्या HR-55 R-5783 को दिनांक 09-07-2019  को मोहनलालगंज के पास बिना E-WAY Bill के साथ पकड़ा | सघन भौतिक सत्यापन के उपरांत यह पाया गया कि कर चोरी के उदेश्य से मैसर्स पारस इंटरप्राइजेज से मात्र आधे माल का बिल जारी किया था | इस दौरान विभागीय अधिकारियो द्वारा देय कर एवं अर्थदंड के रूप में लगभग रु० 23 लाख जमा कराए गए | पकड़ा गया माल दिल्ली की फर्म मैसर्स पारस इंटरप्राइजेज द्वारा भुवनेश्वर की फर्म मैसर्स श्री तिरुपति ट्रेडिंग कंपनी को भेजा जा रहा था | इस कार्यवाही में सर्वश्री नीरज कुमार, समीर पाण्डेय, बबलू गुप्ता, निरीक्षक एवं अजीत कुमार, कार्यकारी सहायक शामिल थे |