छात्रों पर लाठी बरसाने के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र सड़क पर उतरे

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लाठी बरसाने के विरोध में लखनऊ में भी अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र सड़क पर उतर आये। विरोध कर रहे छात्र नदवा कॉलेज के थे और इन्होने देर रात में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद सुबह भी सड़क पर उतर आये। देर रात में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसी तरह से तो नदवा के छात्रों को शांत कराकर कॉलेज परिसर में भेज दिया गया लेकिन सुबह फिर से यही छात्र विरोध में सड़क पर उतर आये।

मौके की नज़ाकत को देखते हुए नदवा कॉलेज परिसर के आस – पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इससे पहले पुराने लखनऊ में भी असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था जिसमे कई लोगों के खिलाफ कोतवाली चौक और ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर में नागरिकता संसोधन बिल के खिलाफ हो रहे विरोध – प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री योगी ने भी प्रदेशवासियों से शांति बनाये रखने की अपील की है। बावजूद भड़की चिंगारी अभी तक सुलग रही है।

Posted By:- Amitabh Chaubey