जीआरपी और आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ के जेवरात बरामद

जीआरपी और आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ के जेवरात बरामद

CRIME UP Special News

चंदौली(जनमत):- खबर यूपी के चंदौली से है……. यहां जीआरपी और आरपीएफ टीम को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई | जब दो लोगो  के पास से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए | जांच में जेवरात संबंधित कोई दस्तावेज दोनों लोगों को पास नहीं मिले |  जिस पर जीआरपी आरपीएफ की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई | जीआरपी  के अनुसार बरामद जेवरात की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है | मामले में इनकम टैक्स और सेलटैक्स को सूचना दे दी गई है | मुकदमा दर्ज कर जीआरपी अन्य कार्रवाई में जुट गई है |

दरअसल बिहार चुनाव, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं | इस क्रम में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7/8 के पश्चिमी छोर पर दो लोग संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए | जिनके पास एक था और बैग में भारी सामान जैसा भरा हुआ था | जिस पर पर सुरक्षाबलों को शक लगा और बैग की तलाशी ली गई तो सबके होश उड़ गए | बैग में बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए | इस पर जब दोनों लोगों से जेवरात से संबन्धित दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए |

आरपीएफ और जीआरपी की टीम दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची | यहां जब बरामद सोने और चांदी के जेवरात का वजन कराया गया तो इसमें 1 किलो 965 ग्राम सोने के जेवरात और 177 ग्राम चांदी के जेवरात के का वजन पाया गया | जीआरपी के अनुसार पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से यह जेवरात दिल्ली लेकर जा रहे थे|  इनके पास इस जेवरात के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं है | जीआरपी स्पेक्टर के अनुसार बरामद जेवरात की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये  है | मामले में सेल टैक्स और इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई है | दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है |

Posted By:- Amitabh Chaubey (Janmat News)