टीबी मुक्त हो हमारा समाज- नीरज बोरा

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- मोदी जी के सपने को पूरा करने के लिए उत्तरी विधानसभा को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लेना है, इसके लिए हमने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कार्य योजना भी तैयार कर ली है। यह कहना है विधायक डॉ. नीरज बोरा का जिन्होंने गुरुवार को लखनऊ के सेवा अस्पताल मे रीच संस्था द्वारा एक समन्वय बैठक के आयोजन को सम्बोधित करते हुए कहा। इस दौरान उन्होंने उत्तरी विधानसभा को टी.बी.मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजधानी लखनऊ के उत्तरी विधानसभा से विधायक डॉ नीरज बोरा द्वारा की गई। बैठक में टीबी के खात्मे को लेकर उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने अपने विचार रखे।इन कार्यशालाओं में आंगनवाड़ी, आशाबहू, एएनएम जो कि सीधे अपने क्षेत्र से सम्पर्क में रहते है, उनको इस कार्यशाला में प्रशिक्षित करने का काम करेंगे। इसके अलावा हम सामाजिक कार्यकर्ताओं सरकारी सफाई कर्मियों को भी प्रशिक्षित करने का काम करेंगे।

इसके साथ-साथ हम डॉक्टरों में सभी एलोपैथ एवं आयुष के डॉक्टरों को भी प्रशिक्षित करने का काम करेंगे। इसमें सभी निजी क्षेत्र के डॉक्टरों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उनको भी इसके बारे में बताया जाएगा। हम सभी को इस अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में यह योजना क्या है इस योजना में आपकी सहभागिता कैसे हो सकती हैं।इसके साथ-साथ हम इस मुहिम को कैसे सफल बना सकते हैं इसके लिए हम जनता को भी जागरूक करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीबी की बीमारी लाइलाज नहीं है। इसका इलाज संभव है और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में टीबी का नि:शुल्क इलाज होता है। हमे टीबी को लेकर फैली भ्रांतियों का निवारण भी करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। लोग टीबी की बीमारी को अनदेखा न करें, तुरंत उपचार शुरू करवाएं। इस बैठक में जिला टीवी अधिकारी डॉ वीके सिंह, सीएमएस ठाकुरगंज टीवी अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने रीच संस्था का धन्यवाद करते हुए इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाने का वादा भी किया।

Posted By :- Ankush Pal