डीएम और सीडीओ ने जिला मुख्यालय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

डीएम और सीडीओ ने जिला मुख्यालय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

UP Special News

अंबेडकरनगर(जनमत):- कार्यालय पहुंचने में हो रही हीलाहवाली व जनसमस्याओं को दूर करने में विभिन्न कार्यालयों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत पर मंगलवार को अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व सीडीओ घनश्याम मीणा ने जिला मुख्यालय स्थित 10 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसमें डीआईओएस, बीएसए समेत 82 अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले। इस पर संबंधित को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। चेतावनी भी दी गई है कि यदि तीन दिन के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उधर अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यालयों में हड़कंप का माहौल रहा।

बीते कुछ दिनों से लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं कि विभिन्न कार्यालयों में समस्याओं को लेकर जाने वालों की समुचित सुनवाई नहीं हो रही है। आरोप यह भी था कि अधिकारी व कर्मचारी निरीक्षण का बहाना कर ज्यादातर समय कार्यालय से बाहर रहते हैं। ऐसा तब है, जबकि शासन का सख्त निर्देश है कि दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में रहकर अधिकारी जनसुनवाई करें और समस्याओं का निस्तारण करें। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व सीडीओ घनश्याम मीणा ने मंगलवार को कुल 10 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सीएमओ कार्यालय का जायजा लिया।

यहां डॉ. सर्वेश कुमार, मोहम्मद शहबाज, ओमप्रकाश, हनुमान प्रसाद, फौजदार यादव, सुचि मिश्रा, रंजीत कुमार, वंदना, सिद्धार्थ सिंह, रिजवान अहमद, अभिषेक कुमार, अवधेश पाण्डेय, शारिक वसीम, आशीष कुमार, रक्षाराम, जयहिंद, मदनलाल व सरिता अनुपस्थित मिले। इसके बाद डीएम जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉ. रचना, डॉ. उबैदुर्रहमान, दीपमणि, प्रज्ञा, अर्चना पाल, रीता देवी, प्रदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, नाजरीना बेग समेत 22 कर्मचारी अनुपस्थित रहे।इसी प्रकार सीडीओ घनश्याम मीणा सुबह जिला एवं प्रोत्साहन केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक समेत 7 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। वाणिज्यकर खण्ड एक विभाग के निरीक्षण के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर बिपिन कुमार समेत 9 कर्मचारी नदारद रहे।

वाणिज्यकर खण्ड दो विभाग के निरीक्षण में असिस्टेंट कमिश्नर जुबेर समेत 5 कर्मचारी कुर्सी पर नहीं मिले। इसके बाद सीडीओ बीएसए कार्यालय पहुंचे। यहां बीएसए अतुल कुमार सिंह समेत 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वित्त एवं लेखा विभाग के निरीक्षण में वित्त एवं लेखाधिकारी विक्रम प्रताप सिंह समेत चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। बगल स्थित डीआईओएस कार्यालय के जायजे में डीआईओएस विनोद सिंह समेत 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अंत में सीडीओ होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय पहुंचे। यहां जिला होमगार्ड कमांडेंट महेंद्र कुमार यादव समेत 8 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिन के अंदर संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Pankaj Tripathi