पेड़ गिरने से रेल मार्ग ठप रहा

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- भुपियामऊ हाल्ट और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक के किनारे खड़ा एक पेड़ तेज हवा चलने के कारण रेलवे लाइन पर गिर पड़ा। जिससे करीब डेढ़ घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। आरपीएफ और रेल के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाया तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई।

जानकारी के अनुसार बुधवार को पूर्वान्ह तेज हव चलने के कारण पेड़ बिजली के तारों को चपेट में लेते हुए ट्रैक पर गिर गया था। सूचना पर रेलवे टीआरडी की टीम और ट्रैक के अधिकारी पहुंच गए। पेड़ को काटकर हटाया गया। तारों को फिर से जोड़ा गया। इस कारण लखनऊ से प्रयागराज संगम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को जोगापुर गांव के पास रोका गया। तेज और भीषण गर्मी में यात्रियों का हाल बेहाल था। रेल कर्मियों को भी धूप में काम करना पड़ा। एडीईएन ने बताया कि पेड़ गिरने के कारण संचालन बाधित हुआ है।

Report by – Vikash Gupta

Published by – Manoj Kumar