रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर CCTV कैमरे में हुआ कैद

CRIME UP Special News

कौशांबी(जनमत):- कौशांबी में फ़ूड इंस्पेक्टर की रिश्वतखोरी का CCTV फुटेज सामने आया है। आरोप है कि दूध का सैंपल लेने के बाद फ़ूड इंस्पेक्टर ने डेयरी संचालक को कार्रवाई का धौंस देकर 7 हजार की रिश्वत ली है। इस दौरान डेयरी वहां लगे CCTV कैमरे में फ़ूड इंस्पेक्टर की रिश्वतखोरी कैद हो गई। मामले का CCTV फुटेज सामने आने के बाद DM ने जांच के निर्देश दिए है।

मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित ओम डेयरी का है। जहाँ 17 नवंबर को फ़ूड इंस्पेक्टर नितिन साहू डेयरी पर पहुंचे और दूध का सैंपल लेकर जांच करने लगे। दुकानदार बबलू का आरोप है कि दूध में कोई भी कमियां नहीं मिलने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने उनके खिलाफ लिखापड़ी करने की धमकी देकर 10 हजार रिश्वत की मांग की। कार्रवाई के डर से बबलू यादव ने फ़ूड इंस्पेक्टर को रिश्वत के तौर पर 7 हजार रुपये दिया।

जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर वहाँ से चले गए। हैरानी की बात यह है कि रिश्वत के पैसे लेते समय फूड इंस्पेक्टर इतने मसगुल थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी कोई डर नहीं रहा। अब इस मामले में CCTV फुटेज सामने आने के बाद डीएम ने जांच के निर्देश है।

Reported By:- Rahul Bhatt

Posted By:- Amitabh Chaubey