लॉकडाउन में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने लिखी “हुनर की इबारत”…

Exclusive News UP Special News

कौशाम्बी (जनमत) :- देश में लॉक डाउन जारी है  वहीँ कोरोना महामारी से बचकर घर मे रहते हुए परिषदीय स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा और हुनर को निखारने में जुटे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पीएम मोदी की घर की लक्ष्मण रेखा न पार करने की नसीहत परिषदीय स्कूल के बच्चों में भी देखने को मिली। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को घर के अंदर रहते हुए शिक्षा से जोड़े रखने की कवायद की गई है।

इसी कड़ी में कौशाम्बी जनपद के बीएसए ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि स्कूल के सभी बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाये.  प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौराई बुजुर्ग कड़ा के छात्र-छात्राओं ने लॉक डाउन की अवधि में अपने घरों के अंदर रहते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपनी अहम् भूमिका भी निभाई है। घरों में रहते हुए परिषदीय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कोरोना वायरस से संबंधित चित्र चार्ट पर बनाया और निबंध लिखकर कोरोना वायरस के खतरे और बचाव के तरीके भी बताए है।जिसके लिए प्रधानाध्यापक और उनकी टीम बच्चो को ऑन लाइन वर्क देती है और उसकी मॉनिटरिंग  भी की जाती है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.