विधायक को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाना दरोगा को पडा महंगा

विधायक को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाना दरोगा को पडा महंगा

UP Special News राजनीति

महाराजगंज(जनमत):- यूपी के महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के एक दरोगा को भाजपा के विधायक को कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाना महंगा पड़ गया और भाजपा के विधायक ने दरोगा को जमकर फटकार लगाई । जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । दरअसल महराजगंज जिले के सदर के भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया किसान बिल को लेकर पनियरा थाना क्षेत्र के सोहरौना तिवारी गांव में एक नुक्कड़ सभा कर रहे थे|

उसी दौरान पनियरा थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा अमित सिंह मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाने लगे और भाजपा विधायक से पूछा कि क्या इस सभा के लिए आपने परमिशन ली है….यहां पर किसी ने भी न मास्क लगाया है और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है… जिसके बाद भाजपा विधायक उत्तेजित हो गए और दरोगा से मुकदमा लिखे जाने की बात कही …. और साथ ही देख लेने की बात कही….इस दौरान पूरा वाक्या कैमरा में क़ैद हो गया….

वहीं भाजपा विधायक के शिकायत के बाद पनियरा थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा को क्यूआरटी भेज दिया क्या लेकिन जिस तरह किसान बिल को समझाने को लेकर नुक्कड़ सभा में लोगों ने मास्क नहीं पहना है और कोरोना को लेकर कोई भी गाइडलाइन फॉलो नहीं की ….   उससे यह साफ़ है कि आम जनमानस के साथ ही विधायक जी भी करोना को लेकर सतर्क नजर नहीं आ रहें हैं….  इसलिए कहा जा सकता है कि जनप्रतिनिधि भी जनता के जीवन से खिलावाड करने से बाज नहीं आ रहें हैं|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Vijay Chaurisya