वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों ने कहा सरकार से है खुश

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में महुली वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों ने कहा कि वह इस सरकार से खुश हैं, और आने वाले समय में भी इसी सरकार को देखना चाहते हैं| वही वृद्ध जनों ने मोदी के 10 साल के कार्यकाल को बेहतर बताया और मिलने वाली ही सारी सुविधाओं को भी गिनवाया जिसको लेकर वह सभी से अपील किया है| की सभी सब प्रसाद मतदान करें और उनके क्षेत्र में जिस तरह से विकास हुआ हो वह अपने प्रत्याशी को वोट जरूर से जरूर दें|

संविधान लेखक ने कहा हर 5 वर्ष में नोट बदल देनी चाहिए। लेकिन यह काम किसी ने नहीं किया। लेकिन मोदी जी ने रात 9:00 बजे नोट बंदी की घोषणा कर दी उसके बाद राम लला आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे इस पर भी उन्होंने पूरा किया 22 जनवरी को उन्होंने उद्घाटन किया लेकिन विपक्षी लोगों ने इसे जो है। मुस्लिम वोट के लिए केवल वहां पर नहीं गए हम राम के मंदिर में नहीं जाएंगे आज राम के मंदिर में अगर छोटा सा गांव में कहीं मंदिर है तो उसमें भी नाक रगड़ रहे हैं।

REPORTED BY – VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY