200 किलो गांजे के साथ 7 अभियुक्त गिरफ्तार…

UP Special News

बांदा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के बांदा में आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस के द्वारा गांजे का अवैध कारोबार करने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 200 किलो सूखा गांजा बरामद किया गया इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल कर रहे हैं ट्रक व दो चार पहिया वाहन ही बरामद किए गए पकड़े गए सभी अभियुक्तों को पुलिस ने धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम किया है।आपको बता दें पूरा माला बांदा जनपद का है जहां आज पुलिस के द्वारा जनपद में भारी मात्रा में तस्करी के लिए लाए गए गांजे को पुलिस के द्वारा पकड़ते हुए तस्करी में शामिल लगभग 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है .

पूरे मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज जनपद में तस्करी के लिए लाए गए 2 कुंटल गांजे को एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस के द्वारा सात गांजा तस्करों को हिरासत में लेने का काम किया गया उनके पास 200 किलो गांजा व तस्करी में इस्तेमाल करने वाली तीन वाहनों को पकड़ा गया है जनपद में पुलिस के द्वारा ऑल क्लीन नामक एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है इसके तहत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों का लगाम लगाने का काम किया जा रहा है इसी के तहत आज मुखबिर खास की सूचना पर एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर गांजे की तस्करी करने वाले सात आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है जिस तरह से जय ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इसमें जनपद में जो भी मादक पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं उन पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी अभियुक्तों को आज पकड़ा गया है उनके द्वारा लगातार यह काम किया जा रहा था उनके द्वारा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते होते हुए बांदा लाया जाता है उसके बाद उसे कई हिस्सों में विभाजित करते हुए बेचा जाता इन लोगों के द्वारा महीने में कम से कम दो तीन बार एक तरह से गांधी की तस्करी की जाती है बिलाल सभी आरोपियों को हिरासत में लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का काम किया गया है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- DURGESH KASHYAP..