9 कार्मिक रहे अनुपस्थित, होगी एफआईआर : जिला निर्वाचन अधिकारी

UP Special News

ललितपुर (जनमत ):- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) को जिला निर्वाचन अधिकारी  अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कॉलेज में निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
आज के प्रशिक्षण सत्र के दौरान कुल 09 कार्मिक (विपिन बिहारी गुप्ता अनुदेशक उ0प्रा0वि0 बिल्ला, बल्देव चतुर्थश्रेणी जल संस्थान इकाई महरौनी, धनीराम सफाईकर्मी सौजना महरौनी, भजनलाल सफाईकर्मी पड़ना बिरधा, दिनेश कुमार जैन स0अ0 पीएस हुसंगा, मुहम्मद अलीम स0अ0 उ0प्रा0वि0 उमरी, सुनीता जायसवाल स0अ0 उ0प्रा0वि0 कचनौंदाकला, धरमपाल अनुरेखक भू0सं0 सिंचाई एवं संसाधन ललितपुर एवं शोभना स0अ0 कम्पोजिट विद्यालय टीचर्स कॉलोनी) अनुपस्थित रहे हैं, जिनके विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सह प्रभारी अधिकारी कार्मिक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने हेतु थाना कोतवाली, ललितपुर को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान अधिकारी निर्वाचन नामावली का प्रभारी होगा, मतदाता के मतदेय स्थल पर प्रवेश करते ही उसके द्वारा प्रस्तुत निर्वाचक फोटो पहचान पत्र या आयोग द्वारा निर्धारित विकल्पों 1. पासपोर्ट, 2. ड्राइविंग लाइसेन्स, 3. राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, 4. बैंको/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, 5. पैन कार्ड, 6. आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, 7. मनरेगा जॉब कार्ड, 8. श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, 9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, 10. सांसदो विधायको/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, 11. आधार कार्ड,12. आयोग द्वारा निर्दिष्ट अन्य पहचान दस्तावेज) के आधार पर मतदाता की पहचान करेगा, तत्पश्चात् निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति में पुरूष मतदाता होने की स्थिति में तिरछी लाइन खींचेगा , महिला मतदाता होने की स्थिति में तिरछी लाईन के साथ-साथ कम संख्या को गोल भी करेगा। अन्य लिंग स्थिति में स्टार (★) किया जायेगा। इसके अलावा प्रशिक्षकों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ईवीएम संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि समस्त मतदान कार्मिक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं ई0वी0एम0 को प्रयोग में लाने की विधि भलीभांति सीख लें, जिससे कि उन्हें मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मतदान के दिन मतदान शुरु होने से पूर्व समस्त बूथों पर मॉकपोल की प्रक्रिया करायी जाएगी। मतदान समाप्त होने के पश्चात कन्ट्रोल यूनिट पर क्लोज बटन आवश्यक रुप से दबाना है, जिससे मशीन की बैटरी डिस्चार्ज न हो सके। इसके पश्चात मशीन को सीज करना है। मतदान के समय यदि कोई व्यक्ति ई0वी0एम0 मशीन की कार्यप्रणाली पर आपत्ति व्यक्त करता है तो उक्त व्यक्ति की शिकायत का निस्तारण नियम के तहत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वास्तविक मतदान के दौरान ठन् अथवा ब्न् कार्य नहीं कर रहा है तो ऐसी स्थिति में पूरा सेट बदलें। ई०वी०एम०/वी०वी०पैट का रिप्लेसमेन्ट (वास्तवित मतदान के दौरान) पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा जायेगा। नए सेट के साथ मॉकपोल की प्रक्रिया अभिकर्ताओं की उपस्थिति में की जायेगी, मॉकपोल के समय एक-एक वोट डाला जायेगा।
यदि टच् कार्य नहीं कर रहा है तो केबल बदलें। इसमें मॉकपोल करने की आवश्यकता नहीं है। स्विच को ऑफ करने के पश्चात् ही नया वी०वी०पैट लगाया जायेगा, वी०वी०पैट के नॉब को ऑन करने के पश्चात् स्विच  को ऑनकर मतदान की प्रकिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। वास्तविक मतदान के दौरान मशीनों के प्रतिस्थापन में पीठासीन अधिकारी भाग-5 भरेगा तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को देगा। मतदान समाप्ति के पश्चात् टटच्।ज् की बैटरी निकालें तथा ब्न् का क्लोज बटन अवश्य दबायें तथा पीठासीन अधिकारी भाग-3 भरें।
सभी मतदान कार्मिक मास्टर ट्रेनर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एमपीएस एप डाउनलोड कर इन्सटॉल करें, एमपीएस एप को रजिस्टर करने की प्रक्रिया का वीडियो आपको देख लें। ड्यूटी आदेश में अंकित अपना मोबाइल नंबर तथा बैंक खाता संख्या चेक कर ले। गलत अंकन की स्थिति होने पर उपस्थिति लेने वाली टेबल पर अपना प्रार्थना पत्र उपलब्ध करा दें। अपने कार्यालय अध्यक्ष से हस्ताक्षरित, आपको दिया गया, पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आए जिस पर आपकी टिकट साइज फोटो लगी हुई हो। इस पहचान पत्र पर निर्धारित काउंटर से जिलाधिकारी महोदय की मोहर लगाते हुए प्लास्टिक कवर तथा रिबन प्राप्त कर लेंगे। समस्त पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन से संबंधित बैग दिया जाएगा। यदि आपका कोई सहयोगी जो मतदान अधिकारी प्रथम तथा पीठासीन अधिकारी है ग्रुप से नहीं जुड़ा है तो उसके नंबर को जोड़ने हेतु रिक्वेस्ट व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज दें। अपनी टीम के मतदान अधिकारी तृतीय तथा चतुर्थ को अपने स्तर से पीठासीन अधिकारी की पीपीटी सभी चार्ट तथा गूगल फॉर्म में दिए गए तीनों प्रश्न पत्र भेज देंगे और सॉल्व करने में उनकी सहायता भी करेंगे। टीम के सभी सदस्य एक साथ बैठेंगे अतः आपस में नंबर ले लेंगे।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

REPORTED BY – SUNIL KUMAR SHARMA

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY