अग्निपथ योजना ने थामा “रेल यातायात”… तीन दिन में करोड़ों का “नुक्सान”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- देश में जहाँ कोरोना की लहर ने रेलवे को बुरी तरह से प्रभावित  किया वहीँ   अब कुछ हद तक स्थिति संभली ही थी कि एक बार फिर रेलवे यातायात बुरी तरह से प्रभावित होता नज़र आ रहा है. अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन से रेलवे को बड़ी संख्या में ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं। लखनऊ मंडल में बीते तीन दिनों में 180 से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया। ऐसे में इनसे सफर करने वाले नौ हजार यात्रियों को रेलवे ने रविवार तक 52 लाख रुपये रिफंड किए हैं।सियालदाह, सद्भावना, न्यू जलपाईगुड़ी, नाहरलागुन एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें अग्निपथ के विरोध की भेंट चढ़ गईं। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों व ट्रेनों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में गाड़ियों को रद्द किया गया।पंजाब, दिल्ली, हावड़ा रूट की ट्रेनें कैंसिल होने से टिकट का रिफंड लेने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ गई।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आरक्षण केंद्रों से नौ हजार लोगों को तीन दिनों में 52 लाख रुपये से अधिक का रिफंड दिया गया है। अकेले रविवार को मंडल में तीन हजार यात्रियों को 17 लाख रुपये रिफंड किए। अनुमान जताया जा रहा है कि ऑनलाइन व ऑफलाइन मिलाकर करीब 65 हजार यात्रियों का एक करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड दिया जाना है।अग्निपथ के विरोध से ट्रेनों की लेटलतीफी भी जारी है। वहीं, चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर इनका इंतजार कर रहे यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। वहीँ अगर समय रहेंते ये विरोध प्रदर्शन नहीं रुकता है तो आने वाले समाय में रेलवे को भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है, चुकी कोरोना के बाद से जहाँ रेलवे का पहिंय थम सा गया था वहीँ अब स्थिति सुधारने के बाद एक बार फिर रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…