वायु प्रदूषण को लेकर अनोखा प्रदर्शन

UP Special News

मथुरा (जनमत):- उत्तर प्रदेश में जानलेवा होता वायु प्रदूषण, लोगों के जीवनकाल में कम हो गए| वही मथुरा मैं प्रदूषण को लेकर आज अनोखा प्रदर्शन किया गया समाज सेवी ताराचंद गोस्वामी में ढोलक झांझ शंख मजीरो के साथ दिनों दिन बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर क्वालिटी तिराहे पर अपने समर्थकों के साथ विरोधः प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वाले ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि प्रदूषण विभाग आराम की नींद सोया हुआ हूँ जनता बड़े बुजुर्ग बच्चे इस समस्या से कराह रहे है|

नल टोटियों की फेक्ट्रियो से वायु प्रदूषण हो रहा है चिमनिया जहर उगल रही है जगह जगह अवैध निर्माण कूड़े के ढेर भी प्रदूषण के कारक है इन समस्याओं के चलते सांस लेने में दिक्कत आंखों में जलन और त्वचा संबंधित बीमारियां पनप रही है सुप्रीम कोर्ट ने भी यूपी को प्रदूषित माना है लेकिन जिले के प्रशानिक अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नही है