रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

UP Special News

वाराणसी(जनमत):- आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 01 जुलाई से 05 जुलाई तक आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा  है । इसी क्रम में  मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ0 अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी जं0 स्टेशन पर यात्रियों के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा जल-सेवा अभियान चलाया गया जिसमें प्यासे यात्रियों को प्लेटफार्म एवं रेल कोचों में पीने का पानी उपलब्ध कराया गया ।

इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक/वाराणसी सिटी अंजू लता द्विवेदी साथ रेलवे सुरक्षा बल की वाराणसी सिटी टीम द्वारा वाराणसी सिटी स्थित scholars home school मे बच्चों को आजादी का महत्व समझाते हुए स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथाएँ सुनाई गईं और बच्चों में  देश प्रेम की भावना के जागृत  किया गया ।इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा रेल सुरक्षा बल पोस्ट औड़िहार द्वारा रेलवे स्टेशन औड़िहार के सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म पर स्वच्छता अभियान चलाकर व्यापक साफ-सफाई की गई एवं साथ ही यात्रियों,कर्मचारियों एवं एकत्रित व्यक्तियों को अपना पर्यावरण साफ सुथरा रखने के बारे में जागरूक करते हुए स्वच्छता के लिए तत्पर रहें की  शपथ दिलाई गई।

इसी क्रम में आजादी के अमृतमहोत्सव के पर आरपीएफ की  मोटरसाइकिल रैली व सुसज्जित वाहन रेलवे स्टेशन परिसर देवरिया सदर पहुंचे जिनका प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा यात्रियों व जनमानस को जागृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय मीडिया कर्मी , रेल कर्मचारी व राजकीय रेल पुलिस देवरिया सदर मौजूद रहे। इसके बाद मोटरसाइकिल रैली LED वीडियो से सुसज्जित वाहन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भटनी के लिए प्रस्थान किया।।

इसी क्रम में आजादी के अमृतमहोत्सव के पर मोटरसाइकिल रैली व एलईडी सुसज्जित वाहन रेलवे स्टेशन परिसर भटनी स्टेशन पहुंचा जिसके द्वारा 250 यात्रियों व जनमानस को अवगत/ जागृत किया गया । उक्त कार्यक्रम में स्थानीय मीडिया कर्मी , रेल कर्मचारी व राजकीय रेल पुलिस  व थाना भटनी  के स्टाफ मय पीएसी भी मौजूद रहे। तदुपरांत मोटरसाइकिल रैली व LED वीडियो से सुसज्जित वाहन अगले कार्यक्रम हेतु रेलवे स्टेशन सलेमपुर , लार रोड , बेल्थरारोड, इंदारा में कार्यक्रम करते हुए होते मऊ हेतु  जनजागृति हेतु प्रस्थान किया। ज्ञातव्य हो की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त है । उक्त जानकारी अशोक कुमार(जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी) के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey