पूर्वोत्तर रेलवे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा जून माह में मण्डल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अनुज कुमार सिंह एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस के संखवार के नेतृत्व में, बिना टिकट यात्रा, बिना मास्क के एवं गंदगी फैलाने के विरूद्ध चलाये गयेअभियान के लिए जून माह में  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों एवं उनके पर्यवेक्षकों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया ।

विगत  05 वर्षों में पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मण्डलों में  लखनऊ मण्डल का यह सर्वोच्च प्रदर्शन है तथा भारतीय रेलवे के इतिहास में तीसरा स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया।

Posted By:- Amitabh Chaubey