बीएड प्रवेश परीक्षा हुआ समाप्त,कोरोना काल में विशेष एहतियात

UP Special News

चंदौली (जनमत):- कोरोना संक्रमण काल के बीच प्रदेश स्तर पर सबसे बड़ी बी0एड0 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की पहली पारी की परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई है। सेंटर से अभ्यर्थियों का बाहर निकलना शुरू हो गया। वहीं अभ्यर्थी सुबह छह बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर आना शुरू हो गए थे।  केंद्र पर शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने मास्क भी हटा रखा था। वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर इक्का-दुक्का दुकानें खुली रहीं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सुबह साढ़े छह बजे पांच से छह अभ्यर्थी ही पहुंचे।

सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों का केंद्र के अंदर प्रवेश शुरू हुआ।परीक्षा 9बजे से 12बजे तक हुई। जिसमें 500के सापेक्ष में 390परीक्षार्थी उपस्थित रहे जब कि 110अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। छात्र/छात्राओं को कक्ष से बाहर आते ही नाश्ता एवं खाने पीने के वस्तुओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब कि अन्य स्थानों पर दुकानों को खोलने का आदेश पारित हुआ था जब कि यहाँ की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। जिससे छात्र/छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पङी लोग शासन प्रशासन को कोसते नजर आए।

Posted By:-Umesh Singh