मुस्लिम युवती से राखी बंधवाकर दारोगा ने दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश

UP Special News

अयोध्या (जनमत ):- रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र के कार्यालय में नियुक्त युवा सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने मुस्लिम युवती शबीना खातून से अपने कलाई पर राखी बंधवाकर हिन्दू मुस्लिम एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।

शबीना खातून थाना मवई से लगभग 65 किलोमीटर की यात्रा करके अपनी बहन शमीना के साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या में राखी और मिठाई लेकर पहुँची। परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त सुपरकॉप दारोगा रणजीत यादव को पहले रोली से टीका/चंदन लगाया उसके उपरांत उनकी कलाई पर अपने हाथों से राखी बाधकर मिठाई खिलाया।

भाई दारोगा ने अपनी मुँहबोली बहन को मिठाई खिलाने के साथ ही रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए राखी की नेग देकर विदा किया। ज्ञात हो पिछले चार वर्षों से शबीना राखी बांधती है अपने दारोगा भाई की कलाई पर।

सामाजिक कार्यों के लिए चर्चित दारोगा रणजीत यादव ने सुबह में मलिन बस्ती में भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए बच्चों के लिए खोले गए स्कूल में उन्हें मिठाई खिलाकर राखी का त्योहार मनाया था।

Posted By:- Amitabh Chaubey