मुखयमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर सहारनपुर पहुंचे

UP Special News राजनीति

सहारनपुर (जनमत):- मानसून लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारी बारिश और जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तक चलाने पड़े. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर  जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे. सीएम ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया और राहत कार्यों का जायजा लिया.

सीएम ने हेलीकॉप्टर से किया दौरा

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब डेढ़ बजे सरसावा हवाई अड्डे पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए. सीएम योगी जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर भी गए. यहां उन्होंने राहत कार्यों का निरीक्षण किया और पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी. इसके बाद सीएम ने जिले के आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Reported By:- Anil Verma

Posted By:- Amitabh Chaubey