पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ मनाया गया

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर 16 सितम्बर  से 01 अक्टूबर  तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ मनाया गया।  मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर ’’स्वच्छता अभियान के दौरान नामित अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में मण्डल के लखनऊ जं0 स्टेशन पर गाड़ी सं0 02533, 05008, गोरखपुर जं0 स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02571, 02572, 02555 तथा गोण्डा जं0 पर गाड़ी सं0 02556 के वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी के कोचों में, शौचालयों, की सघन सफाई जाँच की गई।

ट्रेनों एवं स्टेशनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर सफाई संबंधी सुझाव व प्रतिक्रिया प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया तथा उत्तम कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत समस्त कार्यकलापों में सुरक्षित दूरी एवं कोविड-19 से संबंधित अन्य प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।

Posted By:-Amitabh Chaubey