वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान का आयोजन

UP Special News

वाराणसी(जनमत):- स्वच्छता की  दिशा में सतत प्रयत्नशील रहते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा गुरूवार  को वाराणसी रेलवे जंक्शन पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया | इस अभियान में लक्ष्य संस्था एवं रेलवे के कर्मचारियों ने  उत्साहपूर्वक भाग लिया साथ ही इस अभियान में यात्रियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कुछ  यात्रियों को स्वच्छता चैंपियन के खिताब से भी नवाजा गया।

ज्ञात हो कि मंडल के वाराणसी जंक्शन पर एक सप्ताह के लिए  जागरूकता अभियान दिनांक  19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2022  तक संचालित किया  जा रहा है। जिसमें नुक्कड़ नाटक, यात्रियों से संवाद , कूड़े के समुचित प्रबंधन आदि विषयों पर चर्चा भी की जा रही हैं। स्टेशन निदेशक,वाराणसी जं०  की  पहल से एक सप्ताह तक चलाये जा रहे इस विशेष स्वच्छता अभियान की  यात्रियों एवं आमजन द्वारा  खूब प्रशंसा की जा रही  है।

इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार सपरा ने अवगत कराया कि स्वच्छ्ता के राष्ट्र्व्यापी  अभियान एवं इस पौराणिक स्टेशन की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए इस अभियान का संचालन किया जा रहा जिसका उद्देश्य आम जनमानस एवं यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उनके बीच इसका समुचित प्रचार-प्रसार करना है| उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey