सीएम योगी सोनभद्र के लिए खोलेंगे परियोजनाओं का पिटारा….

UP Special News

सोनभद्र  (जनमत) :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र आएंगे।  करीब डेढ़ घंटे के दौरे में भाजपा की जनविश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज समेत करीब 513 करोड़ की कुल 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम के आगमन से पूर्व बुधवार की अलसुबह राबर्ट्सगंज नगर स्थित हाईडिल मैदान में स्थित कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड को सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।नेताओं के पहुंचने का भी क्रम शुरू हो गया है।  भाजपा जिलाधयक्ष अजित चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे आयोजन स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। जिलाधिकारी टीके सिबू और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह लगातार व्यवस्था की देखरेख में लगे हुए हैं। वहीं सीएम के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रखी गई है।

हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। एसपी ने मातहतों को एक-एक व्यक्ति की जांच करने के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्थल जाने देने का निर्देश दिया है। वहीं सुरक्षा कारणों से काले कपड़े पहवे लोगों को बाहर करने का निर्देश दिया गया है।प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री करीब करीब डेढ़ घंटा जिले में रहेंगे। वह अपराह्न 1.50 बजे रॉबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान के समीप बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से कार से सभा स्थल पर पहुंचेंगे। सभा समाप्ति के बाद अपराह्न 3.10 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सतीश चंद द्विवेदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, डॉ नीलकंठ तिवारी भी शामिल होंगे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..