स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत आरआरसी सेंटर का हुआ निर्माण

UP Special News

बदायूं (जनमत):- जनपद बदायूं में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत विकासखंड जगत की ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग में आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया गया है आरआरसी सेंटर के पास एक तालाब था और खाली पड़ी जगह पर नगर क्षेत्र का कूड़ा डालकर डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया था जिला पंचायत राज अधिकारी ने एक मुहिम चलाकर इस क्षेत्र को साफ करने का प्रण लिया जिसके चलते उन्होंने विकासखंड के सफाई कर्मचारियों की एक टीम बनाकर उस जगह से प्लास्टिक आदि को एकत्र कराया उस स्थान को बैट लैंड बनाया जा रहा है और उस जगह पर मिट्टी पड़वा कर उस पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा|

उस पर घास लगाकर उस जगह को पार्क के रूप में परिवर्तित किया जाएगा पास में जो तालाब था उसका भी जीर्णोद्धार किया गया है तालाब के पास कुछ ऐसे पौधों को लगाया जा रहा है जो तालाब के पानी को साफ करेंगे और जो पानी तालाब में आ रहा है उसे भी तालाब तक पहुंचने से पहले साफ कर देंगे|

इससे पानी की गुणवत्ता अच्छी हो जाएगी वहीं आरआरसी सेंटर पर कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने की प्रशिक्षण भी श्री सौरभ जी द्वारा प्रदान किया गया आज इन सभी कार्यों को देखने मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार जी भी ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग में पहुंचे उन्होंने सभी कार्यों को देखते हुए अच्छा बताया|

Reported By:- Yogesh Gupta

Posted By:- Amitabh Chaubey