गरीबों के निवालों पर पड़ रहा है “डाका”…

UP Special News

एटा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार राशन की वजह से यूपी के शासन में दोबारा से लौटी है।यू पी का एटा जिला जहाँ सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में अभी तक कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। राशन घोटाला और घटतौली को लेकर यह जिला लगातार चर्चा में है।लेकिन वितरण में अभी तक प्रशासन पारदर्शिता नहीं ला पा रहा है।अभी पखवाड़े का एक हफ्ता नहीं गुजरा जब एटा के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और उपजिलाधिकारी अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने जैथरा स्थित राशन की गोदाम का औचक निरीक्षण किया था। साथ ही दिए डी एम ने राशन की गोदामों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में उठान कराए जाने के निर्देश दिए थे

लाभार्थियों की तरफ से लगातार हो रही शिकायतों से जिला प्रशासन हरकत में है।लेकिन राशन माफिया हैं जो कि प्रशासन पर हावी दिखाई दे रहे हैं।कोटेदारों की शिकायतें हैं कि उनको राशन की गोदाम से ही पैकिटों में राशन कम मिल रहा है जब ये राशन दुकानदारों को ही कम मिल रहा है तो गरीबों को राशन पूरा कैसे मिल सके।शायद इसीलिए लाभार्थियों को चार किलो पर यूनिट का लाभ मिल पा रहा है।केवल कागजी कार्यवाही में ही पांच किलो यूनिट पर लाभार्थी वितरण हो पा रहा है।गरीबों के निवालों पर असली डाका कहां से पड़ता है ये पोल सांसद और जिलाध्यक्ष के औचक निरीक्षण के बाद खुल गई। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और जिला अध्यक्ष संदीप जैन अलीगंज स्थित राशन गोदाम पर पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए गोदामों में रखे हुए राशन के कट्टो की तौल कराई।तौल के दौरान सांसद को एक दो बोरे में पचास किलो वजन मिला ,वहीं गोदाम में खड़े ट्रेक्टर पर लदे कट्टों की तौल कराई गई तो उनमें 41 किलो ,42 किलो तौल के कट्टे मिले।

सांसद द्वारा सवाल किए जाने पर गोदाम के एस एम आई राहुल राणा यह कहते नजर आए कि उनको मुख्य गोदाम से ही राशन की तौल कम मिलती है इसकी वजह से कोटेदारों को भी तौल कम मिल पा रही है।सांसद मुकेश राजपूत और जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल एटा के डीएम अंकित अग्रवाल को मामले से अवगत कराया।सवाल यह है कि राशन की इस डकैती में कौन- कौन माफिया शामिल है।क्या राशन गोदामों से इस डकैती को अंजाम दिया जाता है।क्या इस घोटाले में प्रशासनिक लोग भी शामिल हैं।ये जानना अभी बकाया है।फिलहाल सांसद ने भरोसा दिलाया है कि अगली बार से राशन गोदामों से तौल पूरी मिलेगी । और सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली का पारदर्शिता से वितरण कराया जाएगा।

REPORT- NANDU KASHYAP…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…