सीएए और एनआरसी को लेकर लखनऊ में महिलाओं का प्रदर्शन है जारी

सीएए और एनआरसी को लेकर लखनऊ में महिलाओं का प्रदर्शन है जारी

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- सीएए और एनआरसी  को वापस लिए जाने की मांग पर  दिल्ली के शाहीनबाग और लखनऊ के घंटाघर के बाहर चल रहे पर्दानशी महिलाओं के प्रदर्शन के बाद गोमतीनगर के उजरियांव में भी इस मुद्दे पर महिलाये  घर से बाहर निकल आई और प्रदर्शन में  शामिल हो गई। हालांकि दर्जनों की संख्या में ये महिलाएं  घंटाघर  न जाकर  उजरियांव में ही गंज शाहिदा कब्रिस्तान के पास दरगाह परिसर में ही तिरंगे के साथ नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में धरने पर बैठ गई।

इस बीच पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी फ़ौरन ही दल – बल के साथ गोमतीनगर और  विभूतिखण्ड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को घर जाने के लिए कहा। आरोप है कि पहले तो महिलाओं को वापस जाने के लिए पुलिस ने मान – मनऊल की लेकिन न मानने पर दमन पर उतर आई। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि बिना शोर – शराबे के जब शांति पूर्वक अपना विरोध दर्ज करवा रही  थी तो पुलिस बल ने उनके साथ जबरिया कार्रवाई करनी शुरू कर दी। पुलिस की सारी कवायद के बाद भी महिलाओं का कहना हम तब तक डटे रहेंगे जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती।

Posted By:- Amitabh Chaubey