मण्डल रेल प्रबन्धक ने कार्यो और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) एवं शाखाधिकारियों के साथ गोरखपुर जं0 स्टेशन पर हो रहे उन्नयन कार्यो तथा स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मो की सफाई व्यवस्था, वी0आई0पी0 लॉज, महिला/पुरुष प्रतिक्षालय, पैसेन्जर हॉल, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी तथा स्टेशन भवन के सौन्दर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया। गोरखपुर जं0 स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तारीकरण के क्रम में यात्री विश्रामालय की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा मरम्मत कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होनें सम्बंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर सुरक्षित तथा संरक्षित ट्रेन परिचालन सम्बंधित कार्य करने के निर्देश देते हुए , यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता को उच्चस्तर के मापदण्ड के अनुसार विकसित करने के लिए अपने सुझाव दिए। इसी क्रम मे उन्होनें गोरखपुर मे स्थित कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होनें सम्बंधित अधिकारियों को कोचों के अनुरक्षण कार्य की गुणवत्ता एवं तत्परता को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होने इस अवधि के दौरान सभी शाखाधिकारियों को विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। जिससे परिचालनिक, वाणिज्यिक, सुरक्षा व्यवस्था आदि कार्यो में कोई व्

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल इंजी0/प्रथम , स्टेशन निदेशक/गोरखपुर , वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी/गोरखपुर, मण्डल यांत्रिक इंजिनियर/ईएनएचएम एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  ये जानकारी(जन सम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ) के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey