कोरोना को भगाने के लिए गावों में किया जा रहा है पूजा,उगते व डूबते सूर्य को दिया जल

UP Special News

देवरिया (जनमत):- कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा  रहा है। वहीं कोरोना संकट से निजात के लिए लोग कोई भी तरीका अपनाने को तैयार  हैं। यही वजह है कि अब इसको लेकर अंधविश्वास भी सामने आने लगा है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद  के कई इलाकों में महिलाओं ने कोरोना को भगाने के लिए पूजा शुरू कर दी है। मामला गौरीबाजार क्षेत्र का है, जहां महिलाएं और पुरुष लंबी लाइन  बनाकर उगते और डूबते सूर्य को जल दे रही है और  पूजा कर रही है।

इस दौरान जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो गाव में कोरोना महामारी आई है उसी को  भगाने के लिए जल चढ़ाया जा रहा है और पूजा  की जा  रही है। क्षेत्र के कुछ लोगों ने कहा कि  महिला या पुरुष को अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि कोरोना एक वायरस है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर होने वाली जो बीमारी है जानलेवा बीमारी से बचाव करना  बेहद जरूरी है। शासन-प्रशासन के निर्देश का पालन करके ही कोरोना से बचा जा सकता है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Lalbabu