मुज़फ्फरनगर में किसानों ने कराया टोल फ्री

UP Special News

मुज़फ्फरनगर (जनमत):-  पिछले कई दिनों से दिल्ली में विभिन्न किसानों के संगठनों के द्वारा तीन कृषि बिलो के विरोध व अन्य मांगो को लेकर धरना पर्दशन जारी है,इस धरना पर्दशन के दौरान किसान संगठन के नेताओ से कई मर्तबा सरकार से भी बात हो चुकी है लेकिन अभी तक किसान की समस्या का समाधान सरकार के द्वारा नही हो पाया है,इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आगमी 12 दिसंबर को समूचे भारत के टोल फ्री करने की बात कही गयी थी।

इसी कड़ी में जिला मुज़फ्फरनगर में विभिन्न किसानों के संगठनों ने एकजुट होकर रोहाना टोल प्लाजा पर टोल फ्री कराते हुए जमकर पर्दशन  किया।इस टोल फ्री व धरना पर्दशन के दौरान जिला प्रशाशन ने सुरक्षा व्यवस्था के काफी इंतेजाम किए हुए थे।वही इस धरना पर्दशन के अंतर्गत एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी ओर शहर कोतवाल अनिल कपरवान किसानो की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखे हुए थे।काफी देर तक चले इस टोल फ्री व धरना पर्दशन के पश्चात किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौप अपना धरना समाप्त कर अपने घरों की ओर रवाना हो गए।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नगर प्रवक्ता सरकार ने तीन अध्यादेश के नाम पर किसानों के साथ लूट की गई है।इन तीनो कृषि बिलो के विरोध में ही दिल्ली में हमारा धरना चल रहा है,हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान के आज पूरे भारत मे टोल फ्री करने की बात कही गयी थी,इसी कड़ी में आज किसानों के संगठनों ने एकजुट होकर यहां रोहाना टोल प्लाजा को फ्री करते हुए धरना पर्दशन किया है,जब तक हाइ कमान से कोई जवाब नही आता तब तक यहां धरना जारी रहेगा।वही किसानों का ज्ञापन लेने के पश्चात एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि यहां रोहाना टोल प्लाजा पर किसान संगठनों ने धरना पर्दशन किया था,जो अब समाप्त हो गया है,किसानों की कुछ मांगे है जिनको लेकर धरना चल रहा था।

Posted By:- Sanjay Kumar