यूपी के इन जिलो में कोरोना वैक्सीन का “स्टॉक खत्म”….

UP Special News

देश/विदेश (जनमत):- देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहें हैं और कई राज्यों ने कुछ जिलो में लॉकडाउन सहित नाईट कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया है, वहीँ  दूसरी तरफ टीकाकरण भी युध्स्तर पर जारी है, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई जगह वैक्सीन खत्म होने के मामले सामने आ रहे हैं। अब खबर है कि यूपी के बागपत और सहारनपुर जिलों में भी वैक्सीन का टोटा पड़ गया है स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है। इसका असर टीकाकरण अभियान पर पड़ा है। कहीं टीकाकरण रुक गया है तो कहीं उसके सत्र कम कर दिए गए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में शुक्रवार को कोरोनारोधी वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया। स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण अभियान बीच में रोकना पड़ा।

इसी के साथ ही कई केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंचे लोगों को मायूस लौटना पड़ा। जिले में शनिवार को सिर्फ जिला अस्पताल में एक सत्र लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।  स्वास्थ्य विभाग के पास अब कोरोनारोधी वैक्सीन की महज 100 डोज बची हैं। वैक्सीन कम पड़ने के कारण बड़ौत क्षेत्र में कई केंद्रों पर अपराह्न तीन बजे तक ही टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शनिवार को वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर जिला अस्पताल में एक ही सत्र लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन मिलने पर ही सभी केंद्रों पर फिर से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इसके अलावा दस फरवरी को 2760 और 15 व 25 मार्च को 15-15 सौ कोवैक्सीन की डोज मिली थीं।जिले में 14 जनवरी को 6180 डोज, 23 जनवरी को पांच हजार डोज, 12 फरवरी को तीन हजार, तीन मार्च को 15 हजार, 15 मार्च को साढ़े नौ हजार, 25 मार्च को पांच हजार, 31 मार्च को दो हजार, एक अप्रैल को 15 हजार, चार अप्रैल को पांच हजार, पांच अप्रैल को ढाई हजार और सात अप्रैल को पांच हजार कोविशील्ड की डोज मिली थीं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH….