महाराष्ट्र से गोरखपुर श्रमिको को लेकर पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन

UP Special News

गोरखपुर(जनमत):- श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र से  रविवार को देर रात चली पहली ट्रेन सोमवार को गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 1 पहुंची जिस के बाद सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद नाम और पता दर्ज कर के बस में बैठाया गया। आप को बता दे 23 मार्च को देश भर में लॉकडाउन लग गया था| लॉकडाउन के 37 दिन बाद रविवार को पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर पहुंची|

महाराष्ट्र के वसई और भिवंडी से रवाना हुई  श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर और बस्ती मंडल के 24 सौ श्रमिकों को लाया गया है।गोरखपुर जंक्शन पर श्रमिकों के आगमन से लेकर उनके गंतव्य तक जाने के लिए 1200 सौ काउंटर बनाए गया था। जबकि वही एक सामान्य काउंटर भी बनाए गया था। जिले के हिसाब से तय काउंटरों पर श्रमिकों की जांच की गई|

जांच के बाद श्रमिकों को बस में बैठाया गया श्रमिकों के आगमन को लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन, पुलिस, आरपीएफ  और जीआरपी ने जंक्शन पर पहले ही व्यवस्था संभाल रखी थी। वही एनडीआरएफ की टीम भी स्टेशनों पर सैनिटाइज का काम जोरों शोरों पर कर रही थी।

रेलवे ने ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक बोगी में महज 54 श्रमिकों को ही प्रवेश दिया गया| रास्ते में किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो इस के लिए आरपीएफ स्टाफ के साथ ही साथ टीटीइ को भी तैनात किया गया था| रेलवे ने बीच के स्टेशनों पर श्रमिकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी कर रखी थी|

Posted By:- Amitabh Chaubey