100 साल के इतिहास में पहली बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट समय से पहले हुए घोषित

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी | इस बार यूपी बोर्ड 100 साल के इतिहास में समय से पहले नतीजे घोषित कर रहा है | इस बार वर्ष 2023 बोर्ड परीक्षा में 58,85745 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना पंजीकरण कराया था | वहीं , इनमें से 43,1571 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी | इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 16 से 4 मार्च के बीच में परीक्षा संपन्न कराया था  |

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित हो चुका है जिसमें  हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए तो वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी  पास हुए है , हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण  होने का प्रतिशत 86.64 जबकि बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 है , वहीं दूसरी तरफ इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण होने  का प्रतिशत 69.34  जबकि बालिकाओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 83.00 है , घोषित रिजल्ट में बालिकाओं का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत अधिक है | परीक्षार्थी अपना रिजल्ट परिषद् की वेबसाइट Upmsp.edu.in ,upresults.nic.in पर देख सकते हैं | यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया । इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपीएमएसपी ) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने दी |

वहीं , माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने छात्रों का हौसला भी बढ़ाया उन्होंने ट्वीट कर अभ्यर्थियों को अग्रिम बधाई दी साथ ही अपने ट्वीट में लिखा कि प्रिय बच्चों, आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा है |

परीक्षा में शामिल हुये सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं! जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी उन्हें परेशान नहीं होना है, ज़िंदगी में हर अनुभव की कीमत है, भविष्य में और बेहतर करने के तमाम मौके मिलेंगे | तनावरहित और धैर्य से भरपूर जीवन ही आपके भविष्य को उज्जवल बनायेगा! एक बार फिर सभी होनहार बच्चों को ढ़ेर सारा प्यार! 

Published By :- Vishal Mishra