घुटनों तक पानी में डूबा “जिला अस्पताल” का भविष्य…

UP Special News

महोबा (जनमत) :- पहली बरसात जहाँ एक नयी खुसबू के साथ सुहावना मौसम लेकर आती है वहीँ महोबा में इस बरसात ने व्यवस्थाओं की कलइयां ही खोलकर रख दी, आपको बता दे कि पहली बरसात में ही जिला अस्पताल पानी पानी हो रहा है और इमरजेंसी में मरीजों का इलाज तो स्वीमिंग पूल में होता नज़र आ रहा है.

आपको बता दे की पहली बारिश में नगर पालिका के लाखों रूपेय के बनाए गए नाले एक बार फिर बेमतलब साबित हो रहें हैं. हालाँकि ये बात इस वर्ष की ही नहीं हर वर्ष बारिश में ज़िला अस्पताल का यही हाल रहता है, वहीँ हैरान करने वाली बात यह है की जिम्मेदारों के द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है और ना हीं नगर पालिका इस पर कोई त्वरित कार्यवाही ही कर रही है,

वहीँ महोबा के ज़िला अस्पताल के चर्चे यूपी से निकल कर राजनीतिक गलियारों तक गूंजने लगें हैं इसे लेकर प्रियंका गाँधी ओर सपा सुप्रीमो  ने ट्वीट के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया है, वहीँ ऐसे मामले कहीं न कहीं बनावटी विकास के दावे की हवा निकालकर रख देते हैं जिसके बाद जिम्मेदार बगालियाँ झांकने को मजबूर हो जातें हैं और आम आदमी घुटनों के ऊपर तक पानी में स्वास्थ्य होने का सपना देखता नज़र आ जाता है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.