भदोही में गंगा ने दिखाया रौद्र रूप

UP Special News

भदोही (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में गंगा का जलस्तर इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है | जिसके कारण गंगा तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं | बता दें कि यूँ तो हर वर्ष गंगा के जल स्तर बढ़ने के कारण कई बीघा जमीन गंगा में समा जाती हैं और गंगा का रौद्र रूप देखकर लोग भयभीत हो जाते हैं और गंगा के जलस्तर बढ़ने से गंगा तटीय क्षेत्रों में रहने वाले जीव जंतु इन दिनों भागकर लोगों के घरों में घुस जा रहे हैं। वहीं, सीतामढ़ी गंगा का जलस्तर सुबह 8:00 बजे 77.600 मीटर की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है | हालांकि पहले की अपेक्षा जलस्तर वृद्धि धीमी हो गई है।

वहीं, सीतामढ़ी महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट की पक्की सीढ़ियां डूबती जा रही हैं और सीतामढ़ी के समीप उड़िया बाबा आश्रम तीनों तरफ गंगा के पानी से घिर चुका है। इसके साथ ही धवासा नाथ आश्रम की भी सीढ़ियाँ डूब रही है। बता दें कि जल बढ़ाव के कारण सबसे पहले कोनिया इलाके के छेछुआ भुर्रा गाँव बाढ़ से प्रभावित होता है। इन गाँवों की जमीने गंगा की तेज धारा प्रवाह से कई एकड़ जमीन गंगा कि गोद में समा जाती है। वहीं, तटवर्ती इलाकों में किसानों की फसलें डूब कर बर्बाद हो रही है। उफान मारती लहरों को देख तटीय इलाकों में रहने वाले वाशिंदों की धड़कने तेज हो गई हैं। वहीं, लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण गंगा के निचले इलाकों में कहर बरपाने लगी है। बारी पुर मल्लाह बस्ती में गंगा का पानी घुसने के कगार पर है।

Report By – Anand Tiwari

Published By – Vishal Mishra