अच्छी खबर : सरकार ने दिया दुकाने खोलने का आदेश…

Exclusive News UP Special News

देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ एक तरफ देश कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच जन जीवन बेहद प्रभावित हो रहा है, जिसके बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोगो के लिए राहत भरी खबर दी है. सरकार ने रियायत देते हुए दुकानों को खोलने की इजाजत दी। हालांकि शनिवार को अपने पूर्ववर्ती आदेश पर स्पष्टीकरण भी जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल में स्थित दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है। शहरी क्षेत्रों में, सभी अलग-अलग दुकानों, पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की अनुमति है।’

साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि बाजार/बाजार परिसर और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति नहीं है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए जरूरी सामान की डिलीवरी जारी रहेगी। इस बात को दोबारा साफ किया जाता है कि शराब और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा। सरकार का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने की इजाजत है जबकि शहरी क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, कॉम्पलेक्स पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके अलावा शराब की दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.