गोरखपुर महोत्सव का हुआ “रंगारंग” आगाज….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में  “गोरखपुर  महोत्सव्” का आगाज हो चूका है. यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा जिसमें देश के चर्चित कलाकार और बॉलीवुड के मशहूर सितारें भाग लेंगे.  इस महोत्सव में मशहूर गायिका अल्का  याज्ञनिक, सोनू निगम, राजू श्रीवास्तव सहित कई कलाकार: अपना जलवा बिखेरेंगे. गोरखपुर महोत्सतव का उद़घाटन गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्यााय विश्‍वविद्यालय में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया  इस दौरान सांसद रविकिशन, महापौर सीता राम जायसवाल सहित डीएम, एसएसपी के साथ कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहें.

महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक ही चलेगा लेकिन शिल्प मेला समेत कई अन्य कार्यक्रम 17 जनवरी तक जारी रहेंगे। 13 जनवरी की शाम सीएम योगी महोत्सव के समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे । महोत्सव का मुख्य आयोजन स्थल डीडीयू परिसर बनाया गया है हालांकि पैराग्लाइडिंग समेत कुछ कार्यक्रम चंपा देवी पार्क में भी आयोजित  होंगे।  पूरे दिन अलग-अलग  तरह की रोमांचक खेल प्रतियोगिताएं होंगी और यहाँ उपपस्थित लोग शॉपिग के साथ लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठा सकेंगे। वहीँ इस महोत्सव में  बच्चों, महिलाओं, युवा और बुजुर्गों सहित सभी के लियी मनोरंजन के  इंतजाम है….महोत्सव में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित हैं। इसी के तहत  सीडीओ ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी शिल्पियों को भी निर्देश दिया गया है कि मेला परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए.

Posted By:- Ankush Pal