डेंगू के डंक ने मुख्यमंत्री के शहर को “डसा”….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- गोरखपुर के बक्‍शीपुर इलाके के एमएसआई इंटर कालेज के 11 छात्र और एक शिक्षक को बुखार हो गया. एक साथ बुखार होने के बाद उनका चेकअप कराया गया. चेकअप में पता चला कि सभी के प्‍लेलेट्रस काफी कम हैं और वे डेंगू की चपेट में हैं. उसके बाद कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. पीडि़त छात्रों और शिक्षक को गुरु गोरखनाथ चिकित्‍सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. एक छात्र में डेंगू और मलेरिया की भी पुष्टि हुई है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कालेज के शिक्षक मोइनुद्दीन खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दशहरे की छुट्टी के बाद पता चला कि बुखार हुआ है. केमेस्‍ट्री के सीनियर लेक्‍चरर डा. वाही को भी बुखार हो गया. जब पैथालॉजी में चेक कराया गया, तो डेंगू की पुष्टि हुई है. उनका चपरासी सलीम अली और स्‍वीपर के साथ 9 बच्‍चे इसकी चपेट में आए हैं. उन्‍होंने बताया कि कमेस्‍ट्री लैब के पास लार्वा मिला है. लैब में प्रैक्टिकल के दौरान ही चपेट में आने की बात सामने आ रही है ।

डेंगू होने की पुष्टि के बाद एमएसआई कालेज पहुंची स्‍वास्‍थ्‍य और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की. गोरखपुर मंडल के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर डा. अरुण गर्ग ने बताया कि यहां पर बच्‍चों और शिक्षक में डेंगू के वायरस की चपेट में हैं. वे स्‍वतः संज्ञान में आने के बाद आए हैं. यहां पर जनरेटर हाउस के अंदर ड्रम में डेंगू के लार्वा और छत पर पानी की टंकी में भी लार्वा मिले हैं. उसे नष्‍ट कर दिया गया है. हास्‍टल और अन्‍य स्‍थानों पर लार्वा चेक किए जा रहे हैं. डेंगू के लार्वा होने की पुष्टि भी हो गई है. ये बहुत खतरनाक है. ये कालेज के प्रशासनिक अमले को ये देखना चाहिए कि कहीं पर पानी जमा न हो ।

Posted By :-Ankush Pal