सरकार की योजना मील का पत्थर साबित हो रही है :- “मनरेगा योजना”

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत ) :- सिद्धार्थनगर अमृत मानसरोवर के तहत बर्डपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बजहा के टोला पोखरभिटवा में हो रहा है | पोखरे का सुंदरीकरण जिसका अनुमानित लागत लगभग 14 लाख रुपए का है इस कार्य में लगभग 70 से 80 आदमी तक रोजाना काम करते हैं|  यह काम पिछले 15 दिनों से चल रहा है और आगे अभी लगभग 15 दिन तक चलेगा सरकार की मंशा के अनुरूप बेरोजगारों को गांव में ही रोजगार देने के लिए ग्राम प्रधान अब्दुल हकीम पूरी तरह से तत्पर मजदूरों के लिए यहां शासन के निर्देशानुसार सभी चीजों की व्यवस्था उपलब्ध है |

जिससे काम कर रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो वही मनरेगा में काम कर रहे एक मजदूर रामलाल ने बताया कि लॉकडाउन में हम लोग इधर उधर काम करके रोजी रोटी का व्यवस्था कर रहे थे लेकिन सरकार के द्वारा मनरेगा योजना चालू होने से हम लोगों को गांव में ही रोजगार मिल रहा है| इसी पैसे से हमारे घर का खर्चा चलेगा और सरकार की योजना मील का पत्थर साबित हो रही है|  इसी तरह से अगर काम मिलता रहे तो किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

Reported By -Dharamveer Gupta 

Published By – Vishal Mishra