गरीबी की छांव में पला “अर्ष” छू रहा आसमान…

UP Special News

बाँदा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के ज़िला बाँदा का नाम रोशन करने वाले एक ऐसे बच्चे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने एक गरीब परिवार में जन्म लिया गरीबी में पलकर बढ़ा हुआ यह बच्चा आज अपनी मेहनत और लगन से उस मुकाम तक पहुँच चुका है | जिसके लिए लोगों को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है जी हाँ हम बात कर रहे हैं अर्ष नाम के उस बच्चे की जिसने अपनी मेहनत और लगन से अपने माँ बाप के साथ बाँदा जनपद का नाम भी रोशन करने का काम किया है |

बता दे की अर्ष ने बड़ी ही छोटी उम्र में अपनी मेहनत और लगन से वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में जगह बनाई है और अगले माह स्पेन में होने वाले वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में इंडिया की तरफ से खेलेंगे और जीत के बाद भारत के साथ-साथ अपने गृह जनपद बांदा का भी नाम रोशन करेंगे।

आपको बता दें की मिस्टर अर्ष बाँदा जनपद के एक गरीब परिवार से इनके पिता एक छोटी सी दुकान में कपड़ों की सिलाई का काम करते हैं | अर्ष ने इस गरीबी में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की और साथ ही साथ शहर के हार्पर क्लब में बने बैडमिंटन क्लब को ज्वाइन करते हुए वहां पर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी प्रैक्टिस करते करते और स्टेट जिला और कई चैंपियनशिप में भाग लिया और धीरे-धीरे करते हुए बाँदा का नाम रोशन करते चले गए लेकिन अर्श ने यहाँ पर अपनी गति को विराम नहीं दिया और आज वह बाँदा के साथ-साथ भारत का नाम रोशन करने के लिए वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप खेलने के लिए उनका सिलेक्शन हुआ है और अगले महीने स्पेन में होने वाले बैडमिंटन चैंपियनशिप में अर्ष इंडिया की तरफ से दावेदारी रखेंगे।

Reported By :- Durgesh Kashyap

Published By :- Vishal Mishra