श्रीराम कथा में सैकड़ों लोग हुए “शामिल”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :- यूपी के जनपद सोनभद्र के थाना पिपरी क्षेत्र स्थित  नगर पंचायत के जी आई सी मैदान मे श्रीराम कथा का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के लोगो ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसी के साथ ही नगर मे महिलाओ और बच्चो ने कलश यात्रा भी निकाली !  आपको बता दे कि  राम चरित्र की कथाओ का हर दिन वाचन किया जा रहा है,जिसमे श्रद्धालु यज्ञ मण्डप कि  परिक्रमा करते हुए हवन कार्यक्रमों मे बढ चढ कर हिस्सा ले रहे है!

इस रामकथा के बारे में कथावाचक महराज ने बताया कि हम सभी का जन्मस्थान ही हमारी पहली मां है,  साथ ही बताया कि अंहकार व्यक्ति को खुद ही नष्ट करने का काम करता है!इसलिए इससे हर ब्यक्ति को बचना चाहिए,जिसके बाद ही व्यक्ति का विकास हो सकता है, और समाज को भी अंहकार रूपी दानव के जाल से बचना चाहिए. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग  श्री राम कथा में शामिल हुए.

**Posted By:- Ankush Pal**

Correspondent, Janmat News.